टाटा ग्रुप (Tata Group) का नाम आज कौन नहीं जानता है. स्वदेशी वस्तुओं (Indigenous Goods) की तरफ पहला कदम टाटा कंपनी (Tata Company) ने रखी थी. इसलिए इन्हें अगर मेड इन इंडिया (Made in India) का जनक कहा जाए तो गलत नहीं होगा. आज टाटा ग्रुप का देश विदेश में नाम है. पूरी दुनिया में धाक जमाने वाले जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) ने इस कंपनी की शुरुआत की थी. तब उनकी उम्र महज 29 साल थी. इस कंपनी को उन्होंने 21 हजार रुपए से शुरू किया था. जिसके बाद जमशेदजी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिसका नतीजा ये है कि हवाई जहाज(Air Plane)से लेकर रसोई (Kitchen) में इस्तेमाल होने वाले नमक (Salt) तक हर जगह टाटा ग्रुप का नाम है.
jamsetji tata, jamsetji tata story, jamsetji tata biography, jamsetji nusserwanji tata, jamsetji tata biography in hindi, jamsetji, jamsetji tata and ratan tata relation, tata group, tata company, who is jamsetji tata, jamshetji tata, jamsetji tata family, who was jamsetji tata,jamsetji tata in hindi,jamsetji tata history,jamsetji tata birthday,जमशेदजी टाटा,टाटा कंपनी, oneindia Plus, वनइंडिया प्लस, oneindia Plus news, वनइंडिया प्लस न्यूज़
#jamsetjitata #tatagroup #tatacompany #founderoftatacompany #madeinindia